राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्त की है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वर्तमान में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के पास हिंसा प्रभावित मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार है. वहीं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.
राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्यपालों के नियुक्ति की जानकारी दी. जिसके अनुसार तीन राज्यों के वर्तमान राज्यपालों का तबादला किया गया है. मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अब ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है, जो ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल रघुबर दास की जहग लेंगे. दास को राज्यपाल के पद से मुक्त कर दिया गया है.