मुंबई से अमेरिका के लिए उडी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम हमले की धमकी मिलने के बाद गुरूवार को हडकंप मंच गया। एयरलाइन ने जब पायलटों को इसकी सूचना दी तो विमान आयरलैंड के ऊपर की से उड रहा था। पायलटों को बताया गया कि किसी अज्ञात शख्स ने ई-मेल के जरिए धमकी दी है और उसने खुद को एक ऐंटि-इजरायल आतंकी संगठन का सदस्य बताया है। एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान उस समय 327 यात्रियों को लेकर नेतार्क जा रहा था।
मुंबई से अमेरिका के लिए उडी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम हमले की धमकी मिलने के बाद गुरूवार को हडकंप मंच गया। एयरलाइन ने जब पायलटों को इसकी सूचना दी तो विमान आयरलैंड के ऊपर की से उड रहा था। पायलटों को बताया गया कि किसी अज्ञात शख्स ने ई-मेल के जरिए धमकी दी है और उसने खुद को एक ऐंटि-इजरायल आतंकी संगठन का सदस्य बताया है। एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान उस समय 327 यात्रियों को लेकर नेतार्क जा रहा था।