AIADMK के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई ने गुरुवार को कहा है कि अगर आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में NDA की जीत होती है, तो पार्टी राज्य में अकेले सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन सरकार के लिए कोई जगह नहीं है.
राज्यसभा सांसद ने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर विपक्षी दल चुनाव जीतता है तो गठबंधन सरकार बनेगी. उन्होंने पलानीस्वामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख घटक है, 2026 का विधानसभा चुनाव जीतने पर राज्य में गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज कर दिया.