गुजरात में इन दिनों मेघ कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गए हैं और इस वजह से एक के बाद एक, बड़े शहरों को टापू बनाने में लगे हैं। पिछले दिनों वडोदरा में लगातार भारी बारिश के बाद अब काले मेघ सूरत और राजकोट पहुंचे हैं जहां भीषण बारिश ने आम जिंदगी पटरी से उतार दी है।
जानकारी के अनुसार सूरत में लगातार जारी बारिश की वजह से ओलपाड में 11 इंच तक पानी बरस चुका है। भारी बारिश के कारण शहर में हर जगह पानी नजर आ रहा है और स्कूलों को बंद रखा गया है। सुरत ओलपाड मे NDRF टीम ने कीया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार कल सुबह से शुरू हुई बारिश के बाद रात 8 बजे तक मंगरोल में सबसे ज्यादा 7.3 इंच बारिश हुई वहीं वलसाड के कापरदामें 116 एमएम बरसात हो चुकी थी। लगातार बारिश के कारण शनिवार को सूरत आने वाली 4 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।
गुजरात में इन दिनों मेघ कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गए हैं और इस वजह से एक के बाद एक, बड़े शहरों को टापू बनाने में लगे हैं। पिछले दिनों वडोदरा में लगातार भारी बारिश के बाद अब काले मेघ सूरत और राजकोट पहुंचे हैं जहां भीषण बारिश ने आम जिंदगी पटरी से उतार दी है।
जानकारी के अनुसार सूरत में लगातार जारी बारिश की वजह से ओलपाड में 11 इंच तक पानी बरस चुका है। भारी बारिश के कारण शहर में हर जगह पानी नजर आ रहा है और स्कूलों को बंद रखा गया है। सुरत ओलपाड मे NDRF टीम ने कीया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार कल सुबह से शुरू हुई बारिश के बाद रात 8 बजे तक मंगरोल में सबसे ज्यादा 7.3 इंच बारिश हुई वहीं वलसाड के कापरदामें 116 एमएम बरसात हो चुकी थी। लगातार बारिश के कारण शनिवार को सूरत आने वाली 4 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।