पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा नीत सरकार सत्ता से हटेगी, तो नई सरकार इस विधेयक को रद्द करने के लिए संशोधन करेगी.
बनर्जी ने एक बयान में भाजपा पर विभाजनकारी एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन भाजपा का एकमात्र लक्ष्य देश को विभाजित करना है. उन्होंने भाजपा पर "फूट डालो और राज करो" की नीति अपनाने का आरोप लगाया.