लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है। फिलहाल, मुख्य आरोपी ने खुद को स्पेशल सेल के सामने सरेंडर कर दिया है और इस मामले में लगातार चार लोगों को पुलिस कस्टडी में लिया गया। चार आरोपियों को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर हंगामा काफी तेज हो गया है। फिलहाल, इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा काफी तेज हो गया। इसके बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही को 18 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है।