लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. हालांकि दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता उन्हें इस्तीफा देने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने का अपना निर्णय वापस नहीं लेंगे क्योंकि किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया.
लेकिन अब कांग्रेस में इस्तीफों की बारिश हो गई. शुक्रवार को कई प्रदेशों के अध्यक्षों समेत 120 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, तेलंगाना कांग्रेस उपाध्यक्ष पूनम प्रभाकर और एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. हालांकि दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता उन्हें इस्तीफा देने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने का अपना निर्णय वापस नहीं लेंगे क्योंकि किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया.
लेकिन अब कांग्रेस में इस्तीफों की बारिश हो गई. शुक्रवार को कई प्रदेशों के अध्यक्षों समेत 120 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, तेलंगाना कांग्रेस उपाध्यक्ष पूनम प्रभाकर और एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.