बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. जदयू में कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और पार्टी के नंबर दो माने जाने वाले दो बड़े चेहरे अब अपनी-अपनी राजनीतिक राह बना रहे हैं. प्रशांत किशोर ने राज्यभर में अपनी लंबी जनसुराज यात्रा के बाद अपनी पार्टी का गठन कर दिया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी जल्द ही अपनी पार्टी लाने की तैयारी में हैं. दोनों नेताओं का यह कदम जदयू के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है, खासकर तब जब बिहार में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. आरसीपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी तैयारियों को साझा किया.