कश्मीर को भारत और उसकी आत्मा का अभिन्न अंग बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न केवल घाटी में आतंकवाद की रीढ़ को तोड़ा है और उसके नेटवर्क को खत्म किया है, बल्कि जो खोया है उसे वापस पाने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
शाह ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र और क्षेत्र के सांस्कृतिक गौरव का भी उल्लेख किया। वह 'जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख: थ्रू द एजेस' - ए विजुअल नैरेटिव ऑफ कॉन्टिन्यूटीज एंड लिंकेज नामक पुस्तक का विमोचन करने के बाद बोल रहे थे, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कहानी पेश करने का प्रयास करती है. भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद की इस पुस्तक का संपादन रघुवेंद्र तंवर ने किया है.