मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया गया है। सरकार बनने की तकरीबन 7 महीने बाद मंत्रियों को जिलों की कमान दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्रभार आया है तो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास जबलपुर और देवास का प्रभार दिया गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार मिला है।
किस मंत्री के पास किस जिले का प्रभार
डॉ. मोहन यादव, इंदौर
जगदीश देवड़ा, जबलपुर, देवास
राजेंद्र शुक्ला, शहडोल, सागर
कुंवर विजय शाह- रतलाम, झाबुआ
कैलाश विजयवर्गीय- सतना,धार
प्रहलाद पटेल-भिंड और रीवा
राकेश सिंह- छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम
करण सिंह वर्मा- मुरैना, सिवनी
उदय प्रताप सिंह, बालाघाट, कटनी
संपत्ति उईके, सिंगरौली, अलीराजपुर
तुलसी सिलावट,ग्वालियर, बुरहानपुर
एंदल सिंह कंसाना- दतिया, छतरपुर
निर्मला भूरिया, मंदसौर,नीमच
गोविंद सिंह राजपूत, नरसिंहपुर, गुना
विश्वास सारंग, खरगोन, हरदा
नारायण सिंह कुशवाहा, शाजापुर, निवाड़ी
नागर सिंह चौहान, आगर, उमरिया
प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी,पांढुरना
चैतन्य काश्यप,भोपाल, राजगढ़