भोपाल। प्रदेश के पालपुर कूनो में विदेश से आये दो चीतों की मौत के कारण गोपनीय रहेंगे। दरअसल राज्य वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य डा. एबी श्रीवास्तव ने लिखित में पूछा था कि चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है और संक्षिप्त बीमारी से चीतों की मौत हो गई है, इसलिये इन चीतों के लाईन ऑफ ट्रीटमेंट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अवगत कराया जाये।
जवाब में वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा के प्रमुख पीसीसीएफ जसबीर सिंह चौहान ने लिखा है कि चीता परियोजना एक इन्टरनेशनल प्रोजेक्ट है और यह बहुत संवेदनशील प्रोजेक्ट है। इसके बारे में कोई भी जानकारी शेयर करना ठीक नहीं है तथा ऐसी जानकारी इस प्रोजेक्ट में शामिल नामीबिया एवं अफ्रीका सरकार और पालपुर कूनो के सीसीएफ की सहमति से ही दी जा सकती है।