भारतीय वायुसेना अपने स्टैंड ऑफ हथियारों की इनवेंटरी मजबूत करने के लिए इजराइल से स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन लेने पर विचार कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना स्पाइस 2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने पर विचार कर रही है. स्पाइस बम 2000 बंकरों को आसानी से नष्ट कर सकता है. जिन बमों को खरीदने की योजना बनाई जा रही है वह वॉरहेड का इस्तेमाल कर आसानी से बिल्डिंग को नष्ट कर सकता है, जबकि इससे पहले वाले संस्करण इमारतों के अंदर घुसने और फिर फटने में सक्षम था.
जैश के आतंकियों को खत्म करने के लिए स्पाइस 2000 का बालाकोट में इस्तेमाल किया गया था क्योंकि आतंकी बिल्डिंग के अंदर छिपे थे. बम पहले छेद करता है और फिर बिल्डिंग के अंदर दाखिल होता है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि करीब 300 जैश के आतंकी एक दिन पहले (26 फरवरी) बिल्डिंग में छुपे थे जिसके बाद इस बम का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था.
भारतीय वायुसेना अपने स्टैंड ऑफ हथियारों की इनवेंटरी मजबूत करने के लिए इजराइल से स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन लेने पर विचार कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना स्पाइस 2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने पर विचार कर रही है. स्पाइस बम 2000 बंकरों को आसानी से नष्ट कर सकता है. जिन बमों को खरीदने की योजना बनाई जा रही है वह वॉरहेड का इस्तेमाल कर आसानी से बिल्डिंग को नष्ट कर सकता है, जबकि इससे पहले वाले संस्करण इमारतों के अंदर घुसने और फिर फटने में सक्षम था.
जैश के आतंकियों को खत्म करने के लिए स्पाइस 2000 का बालाकोट में इस्तेमाल किया गया था क्योंकि आतंकी बिल्डिंग के अंदर छिपे थे. बम पहले छेद करता है और फिर बिल्डिंग के अंदर दाखिल होता है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि करीब 300 जैश के आतंकी एक दिन पहले (26 फरवरी) बिल्डिंग में छुपे थे जिसके बाद इस बम का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था.