श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज निधन हो गया. आचार्य सत्येंद्र दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही ब्रेन हैमरेज होने से बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. 80 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने गहरा शोक जताया है. संतकबीरनगर में जन्मे आचार्य सत्येंद्र दास ने 34 साल तक रामलला की सेवा की.