दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों मिटाने की कोशिश की। डिप्टी सीएम को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेशी से पहले मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल रिपोर्ट के साथ कोर्ट में पेशी होगी।