दिल्ली में बदले राजनीतिक परिदृश्य के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाने और जनता की सेवा में तत्पर रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को पारित कर 8 मार्च तक खातों में राशि जमा करें.