पंजाब के तरनतारन जिले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पट्टी क्षेत्र के तलवंडी मोहर सिंह गांव में वारदात को अंजाम दिया. पिछले कुछ महीनों में तरनतारन में नेताओं की गोली मारकर हत्या की यह तीसरी घटना है.
बताया गया कि राजविंदर सिंह अपने साथियों के साथ पट्टी ब्लॉक से सरपंच पद के लिए अपनी पार्टी की महिला सरपंच की जीत का जश्न मनाने के लिए कार से अपने गांव जा रहे थे, तभी ठक्करपुरा गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी कार रोकी और राजविंदर सिंह पर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने गोली चलाने से पहले राजविंदर को सरपंच के चुनाव 'आप' की जीत की बधाई दी.