आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में आगामी विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। गोपाल इटालिया पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, खासकर गुजरात में ये आम आदमी पार्टी के लिए एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से गोपाल इटालिया भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर मुखर रहे हैं। गोपाल इटालिया पार्टी के संयुक्त महासचिव हैं। इससे पहले वह गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक भी रह चुके हैं।