दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्टैंडिंग कमिटी चुनाव से पहले बवाना से 'आप' पार्षद पवन सहरावत शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सहरावत ने दावा किया कि मेयर चुनाव होने के बाद 'आप' पार्षदों को सदन में हंगामा करने को कहा गया था। बीजेपी ने ट्वीट किया, "तानाशाह अरविंद केजरीवाल के पार्षदों का...उनकी ही पार्टी में...दम घुट रहा है।"