मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी पहल हुई है। इससे अन्य लोग भी सबक ले सकते हैं। कस्बे के एक मुस्लिम युवक सरबत अली ने श्रीबालाजी धाम मंदिर समिति को पौने दो बीघा लाखों रुपये की कीमती भूमि गौशाला निर्माण को दान कर बैनामा करा दिया है।
सरबत अली पुत्र बाबू अजमत अली ने श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति पुरकाजी के गुरू जी पं. घनश्यामदास शर्मा को गौशाला निर्माण हेतु अपनी कस्बे में नार्वे रोड पर स्थित पौने दो बीघा कीमती भूमि दान कर मंदिर के नाम बैनामा करा दिया है। इसकी घोषणा मंदिर समिति के महामंत्री डा. संदीप वर्मा ने बीती रात श्री बालाजी धाम मंदिर में आयोजित सामूहिक बैठक में कर सरबत अली की खुले मंच से प्रशंसा कर जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर कस्बे के मलखान सैनी ने गौशाला के लिये अपनी कीमती भूमि में रास्ता दिये जाने को जमीन देने की घोषणा की गई।
मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी पहल हुई है। इससे अन्य लोग भी सबक ले सकते हैं। कस्बे के एक मुस्लिम युवक सरबत अली ने श्रीबालाजी धाम मंदिर समिति को पौने दो बीघा लाखों रुपये की कीमती भूमि गौशाला निर्माण को दान कर बैनामा करा दिया है।
सरबत अली पुत्र बाबू अजमत अली ने श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति पुरकाजी के गुरू जी पं. घनश्यामदास शर्मा को गौशाला निर्माण हेतु अपनी कस्बे में नार्वे रोड पर स्थित पौने दो बीघा कीमती भूमि दान कर मंदिर के नाम बैनामा करा दिया है। इसकी घोषणा मंदिर समिति के महामंत्री डा. संदीप वर्मा ने बीती रात श्री बालाजी धाम मंदिर में आयोजित सामूहिक बैठक में कर सरबत अली की खुले मंच से प्रशंसा कर जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर कस्बे के मलखान सैनी ने गौशाला के लिये अपनी कीमती भूमि में रास्ता दिये जाने को जमीन देने की घोषणा की गई।