अमृतसर में शुक्रवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में हुई झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार डॉक्टरों ने कहा कि एक पीड़ित की हालत गंभीर है और उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है, जिसे अस्पताल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चलाती है.
जानकारी के मुताबिक श्री गुरु रामदास सराय में कथित तौर पर जुल्फान नामक हमलावर ने लोगों पर लोहे के पाइप से हमला किया. यह तीर्थयात्रियों के लिए ठहरने की सुविधा है. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.