दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाहरी दिल्ली में दशकों से बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइन के निर्माण कार्य का पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी स्थित जापानी पार्क के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसे परिवर्तन रैली का नाम दिया गया है. इस दौरान वह रिठाला मेट्रो स्टेशन से आगे मेट्रो के निर्माण कार्य शुरू हो इसकी आधारशिला रखेंगे. यही से प्रधानमंत्री जनकपुरी में तैयार नई मेट्रो लाइन पर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. गत महीने ही केंद्रीय कैबिनेट से नरेला से कुंडली तक जाने वाली मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिली थी.