Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2018-01-20 12:08:23

इज़रायली कंपनी वयार ने ₹10,000 की कीमत वाला 'वालाबोट डीआईवाय' डिवाइस बनाया है जो 3डी इमेजिंग सेंसर के ज़रिए दीवार के आर-पार देख सकता है। इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बैकपैनल पर लगाकर ऐप से कनेक्ट करना होगा। बतौर कंपनी, कंक्रीट की दीवारों में यह डिवाइस 4 इंच की गहराई तक प्लास्टिक-मेटल पाइप या तार आदि ढूंढ सकता है।
 

इज़रायली कंपनी वयार ने ₹10,000 की कीमत वाला 'वालाबोट डीआईवाय' डिवाइस बनाया है जो 3डी इमेजिंग सेंसर के ज़रिए दीवार के आर-पार देख सकता है। इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बैकपैनल पर लगाकर ऐप से कनेक्ट करना होगा। बतौर कंपनी, कंक्रीट की दीवारों में यह डिवाइस 4 इंच की गहराई तक प्लास्टिक-मेटल पाइप या तार आदि ढूंढ सकता है।
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया