इराक के मोसुल शहर के नजदीक टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई. नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो कुर्द नयासाल मना रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना गुरुवार को तब हुई हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे. नवरोज कुर्द नयासाल और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है. खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी. मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में अनेक लोग घायल हुए हैं. इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इराक के मोसुल शहर के नजदीक टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई. नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो कुर्द नयासाल मना रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना गुरुवार को तब हुई हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे. नवरोज कुर्द नयासाल और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है. खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी. मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में अनेक लोग घायल हुए हैं. इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.