कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू का मामला सभी के लिए चौंकाने वाला और सुर्खियां बटोरने वाला रहा, लेकिन अब इस मामले में पंजाब सरकार सख्त नजर आ रही है. राज्य सरकार ने मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों और आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
सरकार ने 7 के खिलाफ की कार्रवाई
दरअसल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही मानते हुए सात अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर रात जारी किए. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कांस्टेबल स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं.