बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में सात बांग्लादेशी घुसपैठियों और दो भारतीयों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया. बीएसएफ की उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने यह जानकारी दी.
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि घुसपैठियों को अलग-अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ के अनुसार, सोमवार को जलपाईगुड़ी में रात के समय चलाए गए अभियान में बल के जवानों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान बांग्लादेश के मुहम्मद नाहिद सरदात, काबिल शरीफ, हाजरा शरीफ, इरफान शरीफ, इब्राहिम शरीफ और कूचबिहार के निवासी मिथुन रे के रूप में हुई है. वे भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. बयान में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 53,000 रुपये और एक ओमानी रियाल जब्त किया गया.