भारत में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी पर्यावरणीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में एक है. इस ज्वलंत मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (TERI SAS) के प्रोफेसर और क्लाइमेट एक्सपर्ट एसएन मिश्रा और अन्य विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की है. उनका मानना है कि, पिछल पांच सालों में, भारत लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में शुमार रहा है.