पूर्वी तुर्की में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कम-से-कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 800 लोग घायल हैं। वहीं भूकंप के कारण एक इमारत ढह गई और झटके सीरिया, लेबनान और ईरान तक महसूस किए गए। तुर्की की आपदा एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के बाद 2.7 से 5.4 तीव्रता के 35 आफ्टरशॉक्स (झटके) आए।
पूर्वी तुर्की में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कम-से-कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 800 लोग घायल हैं। वहीं भूकंप के कारण एक इमारत ढह गई और झटके सीरिया, लेबनान और ईरान तक महसूस किए गए। तुर्की की आपदा एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के बाद 2.7 से 5.4 तीव्रता के 35 आफ्टरशॉक्स (झटके) आए।