सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 9-वर्षों में लगभग 50,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 2014-15 में 97,830 किलोमीटर थी जो 2022-23 में बढ़कर 1,45,155 किलोमीटर हो गई। बकौल सरकार, भारत में करीब 63.73 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है जो दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है।