केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने मार्च में ड्रग नियामक के गुणवत्ता मानकों पर खरी ना उतरने वालीं 48 दवाइयों/कॉस्मेटिक्स को लेकर सचेत किया है जो आमतौर पर इस्तेमाल होती हैं। इनमें मिर्गी की गैबापेंटिन, हाइपरटेंशन की टेल्मिसर्टन, एचआईवी की रिटोनावीर दवा शामिल हैं। सूची में आयरन व फोलिक एसिड, प्रोबायोटिक्स, मिस्वाक टूथपेस्ट और कई मल्टीविटामिन पिल भी शामिल हैं।