अमेरिका के करीब 44 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुज़ारिश की है कि वह तरजीहीकरण की सामान्य प्रक्रिया (GSP) व्यापार प्रोग्राम के तहत भारत का तरजीही राष्ट्र का दर्जा बहाल करें. 26 डेमोक्रेट्स और 18 रिपब्लिकंस के हस्ताक्षर वाले पत्र में 'अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार पर निर्भर अमेरिकी नौकरियां बचाने' के लिए जल्द कदम उठाने को कहा गया है.