नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को सुबह 10:31 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था। गौरतलब है, दिल्ली में भी बुधवार को 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था।