Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-02-23 15:55:44

स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (एसओजी) उदयपुर यूनिट और सूरजपोल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अजमेर के पब्लिकेशन व्यवसायी से हवाला के 31 लाख 50 हजार रूपए पकड़े हैं। व्यवसायी प्रशांत माहेश्वरी उदयपुर के सूरजपोल स्थित द स्पेस होटल में ठहरा हुआ था, जहां एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। कार्यवाही एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान और सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में हुई।

थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि एसओजी की सूचना पर टीम ने द स्पेस होटल पर दबिश दी। वहां ठहरे अजमेर निवासी प्रशांत माहेश्वरी से 31 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए। प्राथमिक पूछताछ में प्रशांत इस राशि के बारे में सतोशजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर राशि को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त किया है और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीमें इस राशि के संबंध में व्यवसायी से पड़ताल करेंगी। कार्यवाही में एसओजी कांस्टेबल पवन और प्रदीप की मुख्य भूमिका रही है।

वन वीक सीरीज पब्लिकेशन का है व्यवसाय

पुलिस पूछताछ में प्रशांत माहेश्वरी ने बताया कि उसका अजमेर में वन वीक सीरीज के पब्लिकेशन का काम है। उदयपुर में भी वन वीक सीरीज सप्लाई हुई थी, जिसका उसने पेमेंट कलेक्ट किया है। यह राषि वन वीक सीरीज का पेमेंट ही है। हालां कि अपनी इस बात के सपोर्ट में प्रशांत माहेश्वरी कोई पुष्ट दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

Courtesy: GNS

स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (एसओजी) उदयपुर यूनिट और सूरजपोल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अजमेर के पब्लिकेशन व्यवसायी से हवाला के 31 लाख 50 हजार रूपए पकड़े हैं। व्यवसायी प्रशांत माहेश्वरी उदयपुर के सूरजपोल स्थित द स्पेस होटल में ठहरा हुआ था, जहां एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। कार्यवाही एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान और सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में हुई।

थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि एसओजी की सूचना पर टीम ने द स्पेस होटल पर दबिश दी। वहां ठहरे अजमेर निवासी प्रशांत माहेश्वरी से 31 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए। प्राथमिक पूछताछ में प्रशांत इस राशि के बारे में सतोशजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर राशि को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त किया है और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीमें इस राशि के संबंध में व्यवसायी से पड़ताल करेंगी। कार्यवाही में एसओजी कांस्टेबल पवन और प्रदीप की मुख्य भूमिका रही है।

वन वीक सीरीज पब्लिकेशन का है व्यवसाय

पुलिस पूछताछ में प्रशांत माहेश्वरी ने बताया कि उसका अजमेर में वन वीक सीरीज के पब्लिकेशन का काम है। उदयपुर में भी वन वीक सीरीज सप्लाई हुई थी, जिसका उसने पेमेंट कलेक्ट किया है। यह राषि वन वीक सीरीज का पेमेंट ही है। हालां कि अपनी इस बात के सपोर्ट में प्रशांत माहेश्वरी कोई पुष्ट दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

Courtesy: GNS

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया