मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान मंगलवार सुबह मुंबई एयरोपर्ट पर पहुंचा. प्लेन में कुल 303 यात्री सवार थे, जिसमें 300 भारतीय हैं. इसमें से 276 ही भारत लौट पाए हैं. विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था और ईंधन भरने के लिए पेरिस के एक एयरपोर्ट पर उतरा था. इस दौरान फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली कि इसमें मानव तस्करी के पीड़ितों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.