भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. दोनों केस कर्नाटक में मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मामले में आठ महीने के बच्चे की कथित पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का सैंपल 2 जनवरी को कलेक्ट किया गया था. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय पहला संदिग्ध मामला सामने आने के बाद HMPV को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि शिशु और उसके परिवार का हाल ही में यात्रा का कोई इतिहास नहीं था और उनमें कोई लक्षण नहीं दिखे. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक और अन्य मामले की पुष्टि की है, जिससे भारत में HMPV केस की संख्या बढ़कर 2 हो गई है.