जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में अज्ञात रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बधाल गांव में बीते 44 दिनों में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने अब पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. गांव में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है और प्रभावित परिवारों को भी घरों में रहने को कहा गया है.