छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर में 11 महिला समेत 17 माओवादी मारे गए हैं. इन माओवादियों के कब्जे से भारी संख्या में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. मारे गए माओवादियों में 7 की शिनाख्ती पुलिस ने कर ली है. अन्य माओवादियों की शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है. इन मुठभेड़ में दरभा डिवीजन सचिव DKSZC कुहरामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया है. जिसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.