स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने सदन में अनुशासनहीनता और हंगामा करने के आरोप में 14 कांग्रेस विधायकों में से 12 विधायकों को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है. सत्तारूढ़ पार्टी की मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद निलंबन का आदेश दिया गया है. प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन की घोषणा की.
निलंबित किए गए विधायकों में राम चंद्र कदम, सी एस राजन एक्का शामिल: निलंबित किए गए लोगों में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम, सी एस राजन एक्का, सोफिया फिरदौस, अशोक दास, मंगू खिला, दसरथी गमांगो, सत्यजीत गमंगो, नीलमाधब हिकाका, सागर दास और प्रफुल्ल प्रधान शामिल हैं. हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति और रमेश जेना सदन की कार्यवाही से निलंबित होने वाले विधायकों में शामिल नहीं थे.