महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 17 मार्च को हुई हिंसा में कई निर्दोष लोग शिकार बने. उनमें से एक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान 38 वर्षीय इरफान अंसारी के रूप में हुई है. उनका मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वहीं, दूसरी तरफ हिंसा के बाद यहां 11 में से 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू या तो हटा दिया गया है या उसमें ढील दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, नागपुर हिंसा के सिलसिले में 'माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी' (एमडीपी) के एक नेता और छह अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है.