पश्चिम बंगाल पुलिस ने शहर में हिंसक घटनाओं के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने शनिवार को एक ही समय कई जगहों पर छापा मारा और 112 जिंदा बम बरामद किए. पुलिस ने 399 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस महानिरीक्षक श्याम सिंह ने कहा, "बीरभूम जिले में कई जगहों पर कार्रवाई शुरू की गई. नुन्नूर से 32, लबपुर से 40, पनरुई से 20, सदईपुर और कनकर्ताला से नौ-नौ और रामपुरहाट से दो जिंदा बम बरामद हुए. साथ ही 399 लोगों को गिरफ्तार किया गया.''
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शहर में हिंसक घटनाओं के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने शनिवार को एक ही समय कई जगहों पर छापा मारा और 112 जिंदा बम बरामद किए. पुलिस ने 399 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस महानिरीक्षक श्याम सिंह ने कहा, "बीरभूम जिले में कई जगहों पर कार्रवाई शुरू की गई. नुन्नूर से 32, लबपुर से 40, पनरुई से 20, सदईपुर और कनकर्ताला से नौ-नौ और रामपुरहाट से दो जिंदा बम बरामद हुए. साथ ही 399 लोगों को गिरफ्तार किया गया.''