बस्तर में नक्सलियों का आत्मसमर्पण लगातार जारी है. नारायणपुर और उत्तर बस्तर के कुल 11 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इन सभी पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
40 लाख के 11 इनामी नक्सलियों का सरेंडर: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि माड़ और नारायणपुर जिले में चलाए जा रहे समग्र विकास कार्यों, पुलिस और सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन माओवादियों ने हथियार छोड़ने का निर्णय लिया.