दिल्ली में शुक्रवार से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 101 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले दिसंबर महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश 3 दिसंबर, 1923 को दर्ज की गई थी, जो कि 75.7 मिलीमीटर थी. वहीं रविवार के लिए भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस बीच, लगातार बारिश से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार सुबह 7 बजे राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 179 दर्ज किया गया. इसके अलावा, दिल्ली में सुबह 5:30 बजे तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. आसमान में बादल छाए रहे और बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा रहा.