Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2024-01-11 13:07:53

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या हवाई अड्डे पर 100 चार्टर्ड उड़ानों के उतरने की उम्मीद है. अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.

आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को करीब 100 चार्टर्ड उड़ानों के अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरने का अनुमान है. अयोध्या से अहमदाबाद के लिए एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन आयोजित समारोह में उन्होंने यह बात कही.

अयोध्या के वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन करीब 100 से ज़्यादा फ़्लाइट्स के लैंड और टेकऑफ़ करने की उम्मीद जताई थी. 

एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा था कि अयोध्या एयरपोर्ट पर आठ शहरों से कमर्शियल और चार्टर्ड फ़्लाइट्स के लैंड करने की संभावना है. इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, और पणजी शामिल हैं

इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. बाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी की रामायण ज्ञान का मार्ग है जो हमें श्री राम से जोड़ती है। पहले चरण में, हवाई अड्डा सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है और दूसरे चरण के बाद, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण 1 को  1,450 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को करीब 100 चार्टर्ड उड़ानों के अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरने का अनुमान है।

अयोध्या से अहमदाबाद के लिए एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन आयोजित समारोह में उन्होंने यह बात कही।

कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने लखनऊ से और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी से ऑनलाइन हिस्सा लिया।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया