यूएई में 2015 में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या के मामले में 10 भारतीय फांसी के फंदे से बच सकते हैं क्योंकि मृतक का परिवार 2,00,000 दिरहम की 'ब्लडमनी' स्वीकार कर दोषियों को माफ करने को तैयार हो गया है। भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को गल्फ न्यूज को बताया कि मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने 22 मार्च को अल ऐन अपील अदालत में पेश होकर आरोपी भारतीयों को माफ करने का सहमति पत्र जमा करा दिया।
यूएई में 2015 में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या के मामले में 10 भारतीय फांसी के फंदे से बच सकते हैं क्योंकि मृतक का परिवार 2,00,000 दिरहम की 'ब्लडमनी' स्वीकार कर दोषियों को माफ करने को तैयार हो गया है। भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को गल्फ न्यूज को बताया कि मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने 22 मार्च को अल ऐन अपील अदालत में पेश होकर आरोपी भारतीयों को माफ करने का सहमति पत्र जमा करा दिया।