भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज 1.40 लाख किलो ड्रग्स को एक समय पर जला दिया गया। इन नशीले पदार्थों की कीमत 2,381 करोड़ रुपये बताई गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स नष्ट करने के इस कार्यक्रम को दिल्ली से वर्चुअली देखा।
जानकारी के मुताबिक, मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में हुआ। इसे 'नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर आयोजित सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने लाइव देखा।
नष्ट की जाने वाले मादक पदार्थों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हैदराबाद इकाई की कार्रवाई में जब्त 6,590 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है। इसके अलावा इंदौर इकाई की कार्रवाई में जब्त 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा जब्त की गई 356 किलोग्राम नशीली दवाएं भी कल नष्ट की जाएंगी।
इन राज्यों में भी हुई कार्रवाई
राज्य नष्ट किया जाने वाला मादक पदार्थ (किग्रा में)
असम 1,486
चंडीगढ़ 229
गोवा 25
गुजरात 4,277
हरियाणा 2,458
जम्मू-कश्मीर 4,069
मध्य प्रदेश 1,03,884
महाराष्ट्र 159
त्रिपुरा 1,803
उत्तर प्रदेश 4,049