पुलिस ने दौसा (राजस्थान) में गुरुवार को एक वाहन से 1,000 किलोग्राम अवैध विस्फोटक, 65 डेटोनेटर और 360 जिलेटिन छड़ें बरामद कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बकौल पुलिस, प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह विस्फोटक खनन से जुड़ा है और जांच में सच सामने आएगा। गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा का दौरा करेंगे।